ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदिल्ली से पांच तो मुंबई से आये चार लोगों को कोरोना

दिल्ली से पांच तो मुंबई से आये चार लोगों को कोरोना

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता यह जानते हुए कि कोरोना पास-पास रहने से फैलता है। बावजूद कोई दिल्ली से एंबुलेंस पर तो कोई मुंबई से कोरोना की बीमारी लेकर बस, ट्रेन व बाइक पर सवार होकर भागलपुर चले...

दिल्ली से पांच तो मुंबई से आये चार लोगों को कोरोना
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 11 May 2020 03:08 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना पास-पास रहने से फैलता है, यह जानते हुए भी कोई दिल्ली से एंबुलेंस पर तो कोई मुंबई से कोरोना की बीमारी लेकर बस, ट्रेन व बाइक पर सवार होकर भागलपुर चला आया। रविवार को जो नौ लोग कोरोना के शिकार हुए हैं, उनमें से दो सगे भाई व भाई-बहन समेत तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। सबौर इंग्लिश निवासी एक वृद्ध की मौत दिल्ली में छह मई को हो गयी थी। बताया जाता है कि उसके शरीर पर फफोले पड़ गए थे। दिल्ली में ही रहते हुए उसे चेचक का बीमार मानकर घरेलू विधि से उपचार किया गया था। छह मई को ही मृतक की लाश को एंबुलेंस में रखकर उसमें मृतक की 18 वर्षीय बेटी, 14 वर्षीय छोटा बेटा, 32 वर्षीय भतीजा समेत छह लोग व गांव के ही 25 व 18 वर्षीय युवक भागलपुर के लिए रवाना हुआ था। सात मई की सुबह को ये लोग सबौर चौक पर पहुंचे तो पुलिस ने इन्हें रोककर पूछताछ की। इसके बाद ये लोग घर गये और लाश का दाह संस्कार करने के बाद सभी आठ लोगों को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। जहां आठ मई को इनलोगों का सैंपल लिया गया और जांच के लिए मायागंज अस्पताल स्थित कोरोना लैब भेजा गया। जांच रिपोर्ट में मृतक की बेटी, बेटा, भतीजा व लाश के साथ आये गांव के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। बांद्रा में करते थे सिलाई काम, सगे भाई समेत तीन को कोरोनाअगरपुर गोराडीह के 21 व 19 वर्षीय सगे भाई व गांव का ही 23 वर्षीय युवक मुंबई के बांद्रा में रहकर सिलाई का काम करते हैं। तीनों पांच मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर सात मई को मुंबई से दरभंगा पहुंचे। वहां से तीनों को बस से भागलपुर भेजा गया। भागलपुर शहर पहुंचने पर तीनों पैदल ही घर को चल दिये। सात मई की शाम करीब साढ़े छह बजे तीनों अपने-अपने घर को पहुंचे। करीब आधे घंटे के बाद एंबुलेंस लेकर पुलिस पहुंची और तीनों को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया। तीनों का आठ मई को सैंपल लेकर मायागंज अस्पताल के कोरोना लैब में जांच कराई गयी। रविवार की रात आई रिपोर्ट में दोनों भाई समेत तीनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बाइक से भागलपुर तक कोरोना की डिलेवरीमुंबई में डिलेवरी करने वाला युवक कोरोना संक्रमित होकर बाइक से ही अपने रिश्तेदार के साथ मुंबई से भागलपुर तक का सफर तय किया। वह अपने घरवालों व अपनों को कोरोना से संक्रमित कर पाता, इससे पहले ही पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचा दिया। अलीगंज के बागबाड़ी निवासी 19 वर्षीय युवक मुंबई में डिलेवरी ब्वॉय का काम करता है। वह चार मई को अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उसकी आधा दर्जन स्थानों पर स्क्रीनिंग की गई। सात मई को वह भागलपुर पहुंचा तो गुड़हट्टा चौक पर ही उसकी मुलाकात बबरगंज पुलिस से हो गयी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर स्क्रीनिंग के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से दोनों को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास पर क्वारंटाइन कर दिया गया। आठ मई को दोनों का सैंपल लिया गया और जांच के लिए मायागंज अस्पताल स्थित कोरोना लैब भेज दिया गया। रविवार की रात में आई रिपोर्ट में डिलेवरी ब्वॉय जहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया, वहीं उसका रिश्तेदार निगेटिव निकला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें