ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरडायरिया से आक्रांत पांच मरीज पहुंचे अस्पताल

डायरिया से आक्रांत पांच मरीज पहुंचे अस्पताल

कहलगांव। संवाद सूत्र कहलगांव में डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है। शनिवार को...

डायरिया से आक्रांत पांच मरीज पहुंचे अस्पताल
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 19 Sep 2021 04:22 AM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव। संवाद सूत्र

कहलगांव में डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है। शनिवार को डायरिया से आक्रांत पांच मरीज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. विवेकानंद दास ने बताया कि लालापुर भदेर गांव की अंजनी देवी (20), आरती कुमारी (21) तथा माही कुमारी (6), महिषामुंडा गांव की बीवी शहजादी (30) तथा सड़कपुर गांव की रिमझिम देवी (29) को अस्पताल में भर्ती कराया। बाढ़ के बाद पानी घटने और भीषण गर्मी तथा जलजमाव को लेकर पानी के दूषित हो जाने के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर रोज डायरिया से आक्रांत मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। वैसे उन्होंने सलाह दी है कि लोग पानी को गर्म करने के बाद ही पीयें तथा ताजा भोजन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें