ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरधमकी देकर मांगी पांच लाख रंगदारी

धमकी देकर मांगी पांच लाख रंगदारी

बायपास थाने के खिरीबांध गांव की घटना बायपास थाने के खीरीबरांध गांव के मो.अफाक अहमद से बदमाशों ने पांच लाख रुपए रुपए रंगदारी की मांग की है।...

धमकी देकर मांगी पांच लाख रंगदारी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 14 Jul 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर (व.सं.)। बायपास थाने के खीरीबरांध गांव के मो. अफाक अहमद से बदमाशों ने पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गई है। घटना शनिवार रात की है। थाने में गांव के मो. शम्स तबरेज और मो. सरफरोस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। दर्ज रिपोर्ट में मो. अफाक अहमद ने कहा है कि घटना की रात करीब साढ़े आठ बजे दरवाजे पर बैठकर चचेरे भाई मो. मुस्ताक से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो आरोपी पिस्टल लेकर आए और कनपट्टी में रिवाल्वर सटाकर पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की। इस दौरान जेब से दस हजार नकद और गले से सोने की चेन छीन ली। आरोपियों ने गाली-गलौज कर रुपए देने की धमकी दी। भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। कहा घटना के दो दिन पहले चचेरे भाई मो. नासिर की साइकिल छीनकर रंगदारी की मांग की गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों ने साइकिल वापस की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें