ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजानलेवा हमले के पांच आरोपी ने जमानत दाखिल की

जानलेवा हमले के पांच आरोपी ने जमानत दाखिल की

भागलपुर (व.सं.)। जानलेवा हमले व छिनतई के पांच आरोपियों मोजाहिदपुर थाने के हुसैनपुर मोहल्ले के मो. शादान अंसारी, मो. आमीर, मो. मोंटी, मो. सैफी और मो. छोटू ने सोमवार को जिला जज के कोर्ट में अग्रिम...

जानलेवा हमले के पांच आरोपी ने जमानत दाखिल की
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 29 Jun 2020 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर (व.सं.)। जानलेवा हमले व छिनतई के पांच आरोपियों मोजाहिदपुर थाने के हुसैनपुर मोहल्ले के मो. शादान अंसारी, मो. आमीर, मो. मोंटी, मो. सैफी और मो. छोटू ने सोमवार को जिला जज के कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की। अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। उसी मोहल्ले के मो. आलम ने पांचों के खिलाफ 18 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि बेटा मो. अताउर्र रहमान के साथ शादान अंसारी की लड़ाई हुई थी। उसी बात पर पांचों ने घर में घुसकर मारपीट की। बचाने आए साला मो. शाहवाज का कट्टे से मारकर सिर फोड़ दिया। बेटी के गले से चेन व रुपए छीन लिया गया था। रंगदारी के आरोपी ने मांगी जमानतभागलुर (व.सं.)। महिला से जान मारने की धमकी देकर पांच लाख रंगदारी मांगने के आरोपी बंटी पासवान ने सोमवार को जिला जज के कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की। जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मेहल्ले के राजेश पासवान की पत्नी ललिता देवी ने 20 मार्च को थाने में बंटी पासवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि वह जमालपुर में रहती है। घटना के दिन घर देखने आई तो आरोपी ने मकान पर कब्जा कर लिया था। पूछने पर गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी दी। कहा रंगदारी देने के बाद मकान खाली किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें