ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरपूर्णिया में नवनिर्मित कपड़ा दुकान में आग, लाखों की संपत्ति खाक

पूर्णिया में नवनिर्मित कपड़ा दुकान में आग, लाखों की संपत्ति खाक

पूर्णिया के केहाट थानाक्षेत्र के जनता चौक पर मंगलवार सुबह 6 बजे एक दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान का दावा किया गया है। पीड़ित दुकानदार निरोज कुमार यादव ने बताया कि नया दुकान बनाया ही था। जल्द...

पूर्णिया में नवनिर्मित कपड़ा दुकान में आग, लाखों की संपत्ति खाक
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 04 Jun 2019 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया के केहाट थानाक्षेत्र के जनता चौक पर मंगलवार सुबह 6 बजे एक दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान का दावा किया गया है। पीड़ित दुकानदार निरोज कुमार यादव ने बताया कि नया दुकान बनाया ही था। जल्द ही इसका उद्धाटन करने वाले थे। दुकान में रखा कपड़ा और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग शार्ट सर्किट से लगी थी। दुकानदार ने दावा किया कि दुकान में कुल 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी आरके यादव सुबह 6:30 बजे दुकान में आग लगने सूचना मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते दो बड़ी और एक छोटी अग्निशमन वाहन भेजी गयी। 20 मिनट में अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि दुकान के पीछे छात्रावास है अगर समय आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के क्षेत्र भी इसके चपेट आ सकते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें