Fire in Dighalbank Three Houses Burned to Ashes Major Loss Estimated किशनगंज: आग लगने से तीन घर जला, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire in Dighalbank Three Houses Burned to Ashes Major Loss Estimated

किशनगंज: आग लगने से तीन घर जला

बुधवार रात दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बेरबन्ना गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन नूर मोहम्मद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: आग लगने से तीन घर जला

दिघलबैंक, एक संवाददाता। बुधवार कि रात दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बेरबन्ना गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया।आग रात के करीब दश बजे लगी ।आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है।आग लगने कि जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व दिघलबैंक तथा गंधर्वडांगा थाना के फायर ब्रिगेड टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जबतक आग पल काबू पाया जाता तब तक तीन भाईयों नूर मोहम्मद, नूर सलाम और नुरशैद के घर में रखे फर्नीचर, कपड़े, अनाज एवं अन्य कीमती सामान सहित सबकुछ जलकर राख हो गया।आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।वहीं घटना कि जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने गुरुवार की सुबह बेरबन्ना पहुंची स्थानीय मुखिया पूनम देवी ने हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है। दिघलबैंक सीओ गरीमा गीतिका ने बताया कि घटना की सूचना मिली है राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल भेजा गया है, सभी पीड़ित परिवार को आपदा मद से अनुग्रह की राशि जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।