कदवा के भरोसा सिंह टोला में शार्ट सर्किट से लगी आग, कोचिंग के दो कमरे जले
नवगछिया। कदवा ओपी के अंतर्गत भरोसा सिंह टोला के मैथ एंड साइंस क्लासेज कोचिंग...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 01 Nov 2022 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें
नवगछिया। कदवा ओपी के अंतर्गत भरोसा सिंह टोला के मैथ एंड साइंस क्लासेज कोचिंग सेंटर में आज बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग में फूस वाली एक क्लासरूम पूरी तरह व दुसरा रूम आधा जला है। आग लगने कीसूचना पर दौड़ कर आए ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू कर लिया गया। घटना की सूचना नवगछिया सीओ को दे दी गई है। पीड़ित कोचिंग संचालक ने देर शाम लिखित आवेदन कदवा थानां में दिया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
