
अररिया: ग्रामीण उपभोक्ताओं को बैंक संबंधित योजनाओं की दी गई जानकारी
संक्षेप: अररिया जिले के फारबिसगंज में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा खैरखां पंचायत के मधुबनी गांव में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 300 से अधिक खातों में आरईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी की...
फारबिसगंज,एक संवाददाता। अररिया जिले की अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के निर्देशन में फारबिसगंज स्थित बाजार समिति शाखा द्वारा प्रखंड के खैरखां पंचायत के मधुबनी गांव स्थित मिडिल स्कूल में शुक्रवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक मधेपुरा कुंदन प्रकाश,एलडीएम इंदु शेखर,आरबीआई के प्रतिनिधि मुकुल मीणा एवं गौरव सिंह, डीडीएम मयंक माणिक्य, प्रबंधक एफआई विजय कुमार,उप प्रबंधक बीडी गुप्ता,शाखा प्रबंधक राहुल कुमार,एफएलसी विवेकानंद चौधरी, सीएफएल अजित कुमार के साथ-साथ सीएसपी चंद्रशेखर झा,विजय कुमार एवं ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे। शिविर में स्टेट बैंक फारबिसगंज, अररिया के सभी शाखाओं ने मिलकर 300 से अधिक खातों में आरईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण किया।

शिविर में करीबन 500 ग्राहकों ने उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई सुकन्या समृद्धि योजना एवं विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति जागरूक रहने और स्वयं को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी ग्रहण की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




