इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में आपस में भिड़े मानव बल, हंगामा
भागलपुर के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में बुधवार को दो मानव बल आपस में भिड़ गए। लड़ाई के कारण इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में मरीजों को परेशानी हुई। सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को वार्ड से बाहर किया। मेडिसिन विभाग...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार को दिन में फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में दो मानव बल आपस में ही भिड़ गये। दोनों के बीच कहासुनी हुई तो हंगामा मच गया। इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में दोनों के लड़ने के कारण मरीजों को असुविधा हुई तो मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को वार्ड से बाहर कर दिया। इस बाबत मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी ने कहा कि मानव बल के बीच कहासुनी हुई थी। गुरुवार को दोनों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बुधवार की शाम में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने वार्ड की चिकित्सा सेवा एवं जांच की व्यवस्था को देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




