ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसिकंदराबाद अगरतला के लिए शुरु हुई त्योहार स्पेशल ट्रेन

सिकंदराबाद अगरतला के लिए शुरु हुई त्योहार स्पेशल ट्रेन

किशनगंज यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए एनएफ रेलवे ने सिकंदराबाद और अगरतला के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया...

सिकंदराबाद अगरतला के लिए शुरु हुई त्योहार स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 09 Nov 2021 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए एनएफ रेलवे ने सिकंदराबाद और अगरतला के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन प्रत्येक दिशा से तीन ट्रिप के लिए चलेगी। यह जानकारी देती सीपीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 07030 सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल तीन ट्रिप के लिए सिकंदराबाद से 8, 15 और 22 नवंबर (सोमवार) को 16:35 बजे रवाना होगी तथा गुरुवार को 03.00 बजे अगरतला पहुंचेगी। विपरित दिशा में ट्रेन संख्या 07029 अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल तीन ट्रिप के लिए अगरतला से 12, 19 और 26 नवंबर (शुक्रवार) को 06:10 बजे रवाना होगी तथा रविवार को 14:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन माथाभांगा और गोवालपारा टाउन होकर चलेगी तथा अपने दोनों ओर के सफर के दौरान पू. सी. रेल के किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बंगाईगांव, कामाख्या, गुवाहाटी, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मनगर और अमबासा स्टेशन पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टीयर, एसी-3 टीयर, शयनयान श्रेणी और साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के साथ लगेज वैन भी उपलब्ध होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें