ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकोरोना के खौफ में मनोरोगी बन जेएलएनएमसीएच में पहुंच रहे सशंकित लोग

कोरोना के खौफ में मनोरोगी बन जेएलएनएमसीएच में पहुंच रहे सशंकित लोग

कोरोना वायरस का खौफ न केवल लोगों को सतर्क कर रहा है, बल्कि मनोरोगी भी बना रहा है। एक पखवाड़े में मायागंज अस्पताल के मनोरोग विभाग के ओपीडी में मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत इजाफा हुआ है। विभाग के...

कोरोना के खौफ में मनोरोगी बन जेएलएनएमसीएच में पहुंच रहे सशंकित लोग
भागलपुर, विपिन नागवंशीFri, 20 Mar 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस का खौफ न केवल लोगों को सतर्क कर रहा है, बल्कि मनोरोगी भी बना रहा है। एक पखवाड़े में मायागंज अस्पताल के मनोरोग विभाग के ओपीडी में मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत इजाफा हुआ है। विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार भगत की मानें तो हाल ही में बढ़े मरीजों में कोरोना वायरस का डर देखा जा रहा है।

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में आज की तारीख में हर रोज औसतन 115 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि फरवरी के आखिरी सप्ताह में यहां पर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या औसतन 90 से 95 मरीज प्रतिदिन रही। डॉ. भगत बताते हैं कि अब हर रोज 15 से 20 मरीज ऐसे आ रहे हैं जिनका दो से तीन सप्ताह से बीपी बढ़ा हुआ है। यानी इन्हें हाइपरटेंशन है।

इसके अलावा इन मरीजों में घबराहट, सिरदर्द व चक्कर आने की शिकायत भी देखी जा रही है। इनमें से ज्यादातर मरीज पहले मेडिसिन के ओपीडी में दिखा चुके थे, जिन्हें काउंसिलिंग के लिए मनोरोग चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी गयी थी। 

ये करें
- कोरोना वायरस बीमारी को लेकर जागरूक रहें और सतर्कता बरतें
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। 
- बाहर से जब भी घर में प्रवेश करें, हाथ को अच्छी तरह से धोएं
- हमेशा दिमाग को शांत रखें, योग-प्राणायाम करें
- सतर्कता-सजगता ही कोरोना से बचाव है

ये न करें
- कोरोना वायरस को लेकर डरें नहीं
- कोरोना वायरस से बच्चों, युवाओं व महिलाओं को ज्यादा खतरा नहीं
- कोरोना वायरस को लेकर पैनिक क्रिएट न करें
- कोल्ड ड्रिंक्स समेत अन्य ठंडे पदार्थों का सेवन न करें
- हाथ न मिलायें बल्कि तीन से पांच फीट की दूरी बनायें रखें
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें