कटिहार: कुंभ नहाने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत
कोढ़ा प्रखंड के बावनगंज पंचायत के बिंजी गांव के पिता-पुत्र की कुंभ जाने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना मंगलवार को अयोध्या के पास प्रयागराज हाइवे पर हुई। कार एक बड़े वाहन से टकरा गई, जिससे...

कोढ़ा, एक संवाददाता कोढ़ा प्रखंड के बावनगंज पंचायत के बिंजी गांव के रहने वाले पिता-पुत्र की कुंभ जाने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना मंगलवार को अयोध्या के समीप प्रयागराज हाइवे ब्रिज पर हुआ। कार हाइवे पर खड़ी बड़े वाहन से टकरा गया। इसमें आगे बैठे पुत्र राजा कुमार और उसके ठीक पीछे बैठे पिता मनोज कुमार साह की मौत हो गयी। वहीं कार का ड्राइवर और मनोज कुमार साह की पत्नी बाल-बाल बच गयी है। इस हादसे की खबर मिलते ही गांव से कुंभ नहाने जा रहे अन्य लोगों बिना कुंभ गए ही वापस गांव लौट आए। वहीं बुधवार की देर रात तक शव के गांव पहुंचने की संभावना है।
मुखिया बलराम मोहली, पंचायत समिति सदस्य शंकर कुमार सिंह ने बताया कि बिंजी गांव के रहने वाले मनोज कुमार साह और उनके पुत्र का सड़क हादसे में मौत हो गयी है। शव का देर रात तक पहुंचने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।