मुआवजे कि मांग को लेकर किसानो ने रोका फोरलेन का काम
कहलगांव। संवाद सूत्र मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण के चौथे फेज एकचारी से मिर्जाचौकी...

कहलगांव। संवाद सूत्र
मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण के चौथे फेज एकचारी से मिर्जाचौकी के बीच कहलगांव थाना क्षेत्र के नंदलालपुर मौजा के किसानों ने फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कम्पनी के काम को गुरूवार को रोक दिया। साथ ही जमीन के मुआवजा मिलने तक काम नहीं करने देने की मांग करते हुए हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। संवेदको ने अपना सारा सामान समेट कर काम बंद कर दिया।
इस संबंघ्र में कहलगांव अंचलाधिकारी रामावतार यादव ने बताया कि कहलगांव और इसके आसपास के लगभग दो सौ किसान हैं जिसको अबतक मुआवजे का भुगतान नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि मृत पंचाती के 53 लोगों को भुगतान नही हो सका है। ऐसी स्थित में बिना उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र के बिना इन किसानों को मुआवजा भुगतान होना संभव नहीं लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि मृत पंचाती प्रमाणपत्र सिविलकोर्ट द्वारा निर्गत किया जाता है। हमलोग सिर्फ परिवारिक सूची में नाम ही दर्शा सकते हैं। उत्तराधिकारी प्रामाण पत्र नहीं दे सकते। उन्होंने बताया कि मृत पंचाती 50 लाख रूपये से ज्यादा मुआवजा वाले किसानों को देना होता है। वहीं संवेदक कम्पनी के सहायक प्रबंधक शतीश चन्द्र ने बताया कि हमलोगों को किसानों को मुआवजा नहीं मिलने से किसान काम नहीं करने दे रहे हैं। जिसकी शिकायत हमलोगों ने जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी कहलगांव को भी लिखित रूप की है।