Farmers Protest Urgent Urea Shortage Amid Black Market in Saraiyaganj सुपौल : यूरिया की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmers Protest Urgent Urea Shortage Amid Black Market in Saraiyaganj

सुपौल : यूरिया की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सरायगढ़ में 56 लाइसेंसी खाद की दुकानों के बावजूद यूरिया की कमी के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है क्योंकि उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा है। दुकानदार रात...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : यूरिया की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सरायगढ़ निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र में 56 लाइसेंसी खाद की दुकान होने के बावजूद भी यूरिया की किल्लत होने के कारण आक्रोशित किसानों ने रविवार को सरायगढ़ से लालगंज जाने वाली पथ को सरायगढ़ उप शाखा नहर के पास जाम कर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि गेहूं के पटवन का समय बीत रहा है तो कई किसानों ने गेहूं का पटवन कर लिया है। लेकिन यूरिया नहीं मिलने के कारण किसानों का गेहूं का फसल बर्बाद हो रहा है। भपटियाही बाजार सहित आसपास के क्षेत्र के खाद दुकानदारों द्वारा रात के अंधेरे में 500 रूपये से लेकर 600 रूपये तक प्रति बोरा यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। लेकिन किसानों को यूरीया नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे किसान अशोक यादव, सीताराम यादव, उपेंद्र यादव, रविंद्र यादव, संजीव यादव, अमरेंद्र यादव, मुक्ति लाल यादव, उमेश यादव, राजकुमार यादव, भूपेंद्र यादव, महेश यादव, सुभाष यादव, बिंदेश्वर यादव, प्रदीप यादव सहित अन्य किसानों का कहना था कि दुकानदारों द्वारा यूरिया की किल्लत बताकर किसानों को वापस लौटा दिया जाता है। लेकिन रात के अंधेरे में खाद विक्रेताओं द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों को यूरिया उपलब्ध कराने की बात कही जाती है तो कहा जाता है खाद विक्रेताओं के पास जल्द ही यूरिया उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। किसानों का कहना था कि अगर ससमय यूरिया उपलब्ध नहीं किया जाएगा तो प्रखंड क्षेत्र के किसान प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।