ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभागलपुर के किसान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छा काम कर रहे

भागलपुर के किसान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छा काम कर रहे

तीन दिवसीय किसान मेला का हुआ समापन, डीडीसी हुईं शामिल 133 किसानों को उनके...

भागलपुर के किसान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छा काम कर रहे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 14 Mar 2022 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तीन दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में पहुंची डीडीसी प्रतिभा रानी ने मेला में आए किसान प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में किसान लोगों को भोजन उपलब्ध कराते हैं। इसलिए उनकी भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि भागलपुर के किसान लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। वैसी फल सब्जियों का भी उत्पादन भागलपुर में कर रहे हैं जो आमतौर पर ठंडे प्रदेशों में होता है। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी भागलपुर के किसान अच्छा काम कर रहे हैं और सराहनीय है।

किसान मेला में 900 से अधिक किसानों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी थी। इसमें कद्दू, बैंगन, फूल गोभी, बंधा गोभी, करेली, शिमला मिर्च, कदीमा, हरी मिर्च, मूली, नेनुआ, केला, पपीता, बटन मशरूम, ऑस्टर मशरूम, नींबू, एप्पल बेर, गाजर, अमरुद, टमाटर, चेरी टमाटर, बीट, मटर, स्ट्राबेरी, चुकन्दर आदि शामिल थे। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने कहा कि इस मेला का उद्देश्य जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। खेतों में रसायन के अत्यधिक इस्तेमाल से खेतों की सेहत खराब होती है और इससे उत्पादन भी प्रभावित होने लगता है। इसलिए खेतों की उर्वरता बनाये रखने के लिए जरूरी है कि किसान जैविक और प्राकृतिक खेती को अपनायें। कार्यक्रम में राजीव कांत मिश्रा, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

133 किसानों को मिला पुरस्कार

किसान मेला में कुल 133 किसानों को पुरस्कार दिया गया। पपीता एवं स्ट्राबेरी के स्टॉल के लिए कजरैली के गुंजेश गुंजन को प्रथम पुरस्कार, मशरूम के स्टॉल के लिए झुरखुरिया की स्वर्ण संध्या भारती को द्वितीय पुरस्कार मिला। अचार, पापड़, मसाला के स्टॉल के लिए पीरपैंती की नैना देवी को तृतीय पुरस्कार मिला। कतरनी चूड़ा एवं चावल के लिए आभा रतनपुर के प्रणीत कुमार सिंह और मनीष कुमार, मशरूम जैली के लिए सर्वेश कुमार, मशरूम के लिए सुल्तानगंज के चिकेश रंजन, वर्मी कंपोस्ट के लिए सबौर के प्रदीप कुमार आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े