कटिहार : कलाई की फसल जबरन उठाकर ले जाने को लेकर किसान ने थाना को दिया आवेदन
बिहार झारखंड सीमा पर रामपुर दियारा में एक किसान का कलाई का फसल कट गया है। मिर्जापुर के किसान गजाधर यादव ने पुलिस को सूचना दी है कि कुछ लोग उनके खेत में घुसकर फसल काट रहे थे। पुलिस ने मामले में...

मनिहारी, नि स । बिहार झारखंड सीमा क्षेत्र मे रामपुर दियारा के पास कासीचक मौका मे लगे एक किसान के खेतो मे कलाई का फसल साहेबगंज के मुफ्फसिल पुलिस के उपस्थिति मे रामपुर के कुछ लोगो ने कटा लिया है । मिर्जापुर के किसान गजाधर यादव ने थाना को आवेदन देकर बताया है कि इनके दादा के नाम से कासीचक मौजा मे खाता नंबर एक और खेसरा 2,3 रकवा 18 एकड़ भूमि पर कलाई का फसल लगा था । उक्त जमीन पर शनिवार को बटाइदार गायत्री देवी,मुकेश यादव ,सुरज सिंह, सुशील कुमार यादव, आदि लोग कलाई का फसल काट रहे थे ।इसी बीच राजकुमार सिंह, निहोरा सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोग ट्रेक्टर के साथ एक जुट होकर साहेबगंज के मुफ्फसिल थाना के पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी के साथ आये और काटी गई सभी कलाई अनुमानित किमत लगभग पांच लाख है जिसको उठाकर ले गए। किसान ने पुलिस से उक्त कलाई की फसल वापस कराने तथा दोषियो पर कार्रवाई की मांग किया है । अपर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले को लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष से बात की गई है । पुलिस आगे की कारवाई मे जुटी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।