आभूषण व्यवसायी से मांगी रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस से शिकायत भागलपुर, वरीय संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र में आभूषण व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी की मांग को लेकर व्यवसायी ने पुलिस से शिकायत की है। वह मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है जिससे रंगदारी की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के वरीय अधिकारी को मामले की जानकारी मिली है जिसके बाद टीम का गठन कर जांच का निर्देश दिया गया है। रंगदारी के मैसेज में धमकी भी दी गई है। पुलिस संदिग्ध नंबर का लोकेशन पता करने में जुट गई है। कोतवाली थाना में सोमवार की देर रात तक इस मामले को लेकर केस दर्ज नहीं किया गया था।
मंगलवार को केस दर्ज किए जाने की संभावना है। इस मामले को लेकर भी पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ बोलने से बचते दिख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।