Exciting Chess Competition Launches at Oriental Public School Kishanganj किशनगंज: ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता शुरू, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsExciting Chess Competition Launches at Oriental Public School Kishanganj

किशनगंज: ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता शुरू

किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले दिन कक्षा 1 से 6 के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निदेशक श्री सरजू मिश्रा ने शतरंज को जीवन में अनुशासन और निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता शुरू

किशनगंज, संवाददाता। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, तेघड़ियां (बालू बस्ती) में जिला शतरंज संघ किशनगंज एवं चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ अद्भुत उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। विद्यालय के निदेशक श्री सरजू मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में पहले दिन कक्षा 1 से 6 तक के विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और खेल-कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। श्री सरयू मिश्रा की प्रेरणा: प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्री सरयू मिश्रा ने कहा, “शतरंज न केवल खेल है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, धैर्य और निर्णय लेने की शक्ति को मजबूत बनाता है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को मानसिक रूप से सुदृढ़ करना और उनके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करना है।” इसके साथ ही उन्होंने जिला शतरंज संघ की भी विशेष सराहना की और कहा, “पिछले 25 वर्षों से जिला शतरंज संघ किशनगंज ने शतरंज के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। उनकी दूरदर्शिता और सतत प्रयासों से शतरंज न केवल जिले में, बल्कि राज्य स्तर पर भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचा है।” इसका श्रेय शंकर नारायण दत्ता एवं कमल कर्मकार को जाता है।

चेस क्रॉप्स अकादमी के ‘चेस इन स्कूल प्रोग्राम की प्रशंसा: उन्होंने चेस क्रॉप्स अकादमी के ‘चेस इन स्कूल प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के कारण बड़ी संख्या में बच्चों ने शतरंज खेलना सीखा और इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम न केवल बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ा रहा है, बल्कि उनके मानसिक विकास में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।”

पहले दिन का विवरण और परिणाम: प्रथम दिवस के मुकाबलों में कक्षा 1 से 6 तक के विद्यार्थियों ने 12 समूहों में भाग लिया। बच्चों ने पूरे जोश और मेहनत के साथ अपनी योग्यता का परिचय दिया।

कक्षा 1: बालक: 1. गोपी चौधरी 2. कार्तिक गुप्ता 3. अब्दुल अहद

बालिका: 1. अनिका कुमारी 2. साक्षी 3. सोनम कुमारी

कक्षा 2: बालक: 1. नयन 2. निशांत 3. आश आलम

बालिका: 1. वायजा स्मिन. 2. गरिमा 3. वर्षा

कक्षा 3: बालक: 1. फरहान रजा 2. मेहरान रजा 3. मो. शान रजा

बालिका: 1. आरजू 2. अरवी 3. आशी

कक्षा 4: बालक: 1. दुर्गेश पाल 2. राजवीर चौधरी 3. मो. जैद

बालिका: 1. मरियम फातिमा 2. परी केसरी 3. उमंग फातमी

कक्षा 5: बालक: 1. इरफान अली 2. हसन सामी 3. शौर्य कुमार

बालिका: 1. अदिति प्रभा 2. क्विटी कश्यप 3. बुषरा बानो

कक्षा 6: बालक: 1. शारिक अजमत 2. अमन कुमार चौधरी 3. मो. नफाई

बालिका: 1. अमायरा नाज़ 2. तरुणिमा घोष 3. जया अनवर

द्वितीय दिवस की तैयारी: प्रतियोगिता का दूसरा दिन और भी रोमांचक होगा, जिसमें कक्षा 7 से 10 तक के बालक और बालिकाओं के बीच मुकाबले होंगे। प्रतिभागी जोश और तैयारी के साथ अपनी क्षमता को साबित करने के लिए तैयार हैं।

महत्वपूर्ण अधिकारीगण

निदेशक: श्री सरयू मिश्रा

प्रधानाचार्य तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष: श्री आलोक कुमार मिश्रा

उप प्रधानाचार्य: श्री अशुतोष कुमार झा

अधीक्षक: श्री हिमांशु कुमार सिन्हा

शैक्षणिक प्रभारिणी: श्रीमती अनामिका कुमारी साहा

जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी:

महासचिव: श्री शंकर नारायण दत्ता

वरिष्ठ संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ: श्री कमल कर्मकार

सहायक सचिव: श्री मुकेश कुमार, श्री रौनक कुमार, श्री सूरज कुमार

श्री आलोक कुमार मिश्रा का विशेष योगदान

शतरंज संघ के उपाध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आलोक कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह प्रतियोगिता न केवल बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है, बल्कि यह उनके मानसिक और सामाजिक कौशल को भी बढ़ावा देती है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।