ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजमुई में दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र देरी से मिलने पर परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा- VIDEO

जमुई में दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र देरी से मिलने पर परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा- VIDEO

बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा Bihar Daroga Recruitment Examination के दौरान जमुई जिला मुख्यालय के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा।  करीब 900...

दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा।
1/ 2दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा।
दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा। माइकिंग कर पुलिस अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से शांत रहने की अपील की।
2/ 2दरोगा भर्ती परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा। माइकिंग कर पुलिस अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से शांत रहने की अपील की।
जमुई, एक संवाददाताSun, 22 Dec 2019 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा Bihar Daroga Recruitment Examination के दौरान जमुई जिला मुख्यालय के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा।  करीब 900 परीक्षार्थी को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर पर परीक्षा देना था लेकिन संबंधित केंद्र का प्रश्नपत्रों का एक बंडल गलती से दूसरे केंद्र पर चला गया।

इस कारण प्रश्न पत्र बांटने में देर हो गई। इसी बात को लेकर छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलते ही डीडीसी एके ठाकुर, एडीएम कुमार संजय प्रसाद, एसडीएम लखींद्र पासवान, एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत कई अधिकारी वहां पहुंच गए। परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि परीक्षार्थी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। बाद में माइकिंग कर अधिकारियों ने वैसे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठने की अपील की जो परीक्षा देना चाहते थे।

धीरे-धीरे मामला शांत होने लगा। हालांकि कुछ परीक्षार्थी काफी आक्रोशित नजर आए और वे परीक्षा देने से इंकार कर रहे थे। इस दौरान आसपास अभिभावकों और लोगों की भीड़ जुट गई। लोग यह जानने को व्याकुल हो गए कि परीक्षा केंद्र पर आखिर माजरा क्या है। फिलहाल परीक्षा शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें