ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरपांच साल के लंबे इंतजार के बाद भी बुनकरों का नहीं बना कार्ड

पांच साल के लंबे इंतजार के बाद भी बुनकरों का नहीं बना कार्ड

बुनकर कार्ड नहीं बनने से बुनकरों की पहचान की समस्या बुनकर सेवा केंद्र में...

पांच साल के लंबे इंतजार के बाद भी बुनकरों का नहीं बना कार्ड
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 14 Mar 2022 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। वरीय संवाददाता

भागलपुर के बुनकरों का पांच साल के लंबा इंतजार के बाद भी बुनकर कार्ड नहीं बन पाया है। लोदीपुर के कई बुनकर ऐसे हैं जो वर्षों से कार्ड पाने के इंतजार में हैं। अभी बुनकर सेवा केंद्र, बरारी में राज्य भर के दस हजार के आसपास ही कार्ड आए हैं। इसका वितरण अब शुरू हो चुका है। कार्ड बनाने वाली एजेंसी के द्वारा इसमें काफी गड़बड़ी की सूचना मिल रही है।

लोदीपुर के बुनकर विक्रम चक्रवर्ती ने बताया कि पांच साल पहले एक एजेंसी के माध्यम से बुनकरों का सर्वें का काम हुआ था। इसके बाद अभी कार्ड का वितरण हो रहा है। इसमें भी 50 से अधिक स्थानीय बुनकरों का कार्ड नहीं बना है। इसमें उनके पिता नरेश तांती का भी नाम है। कार्ड नहीं बनने के कारण बुनकरों की पहचान में समस्या आ जाती है। सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलने में परेशानी होती है।

सहायक निदेशक को पता नहीं, विलंब क्यों हुआ:

बुनकर कार्ड विलंब से मिलने पर यहां के कई बुनकर नाराज हैं। बुनकर सेवा केंद्र के सहायक निदेशक विनोद भैसारे ने बताया कि कार्ड आने में इतने साल क्यों लगे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वो 30 अप्रैल तक जो कार्ड बनकर आया है उसका वितरण करा देंगे। इसमें राज्य के कई जिलों के बुनकरों का कार्ड आया है। उधर लोदीपुर, मिरनचक, चंपानगर, हबीबपुर, कहलगांव, पीरपैंती के बुनकरों का कार्ड का वितरण जारी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े