ज्ञानी दास टोला में कटाव काफी तेज, अब बिंद टोली में कटाव का कहर प्रारंभ
नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा के...

नवगछिया, निज संवाददाता।
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला के महादलित व मंडल टोला के बाद अब गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ बिंद टोला में कटाव का कहर जारी हो गया है। कटाव की गति इतनी तेज है कि देखते ही देखते सब कुछ नदी में समा जा रहा है। ग्रामीण स्वयं अपने हाथों से बनाये गये घरों को तोड़ने में लगे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि जल प्रलय जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसे में क्या करें? कहां बाल बच्चों के साथ जायें? ग्रामीणों की आंखें इतना कहते नम हो जाती थी। अब तक दो सौ से अधिक घर गंगा नदी में समा गये हैं. परन्तु अब तक किसी भी पदाधिकारी ने हमलोगों की सुध लेना भी जरूरी नहीं समझा। ना तो जल संसाधन विभाग के अभियंता और ना ही कोई ठेकेदार बुधवार को दिन के ग्यारह बजे तक कटाव स्थल पर मौजूद दिखे। कुछ मजदूरों द्वारा बांस गिराया जा रहा था। बालू भरी बोरियां भी कटाव स्थल पर मौजूद नहीं थी। कटाव का दायरा इतना बढ़ गया है कि जल संसाधन विभाग कटाव को रोकने में सक्षम नहीं हो पा रहा है।
बातचीत में विभागीय अभियंताओं ने बताया कि अब तक फ्लड फायटिंग कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण से बाहर हो गई है। कांग्रेस नेता शंकर सिंह अशोक ने कहा कि लगातार एक महीने से कटाव हो रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों का घर नदी में समा गया है, लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी अब तक कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुए हैं।
