वारसलीगंज में नाले की सफाई के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा
भागलपुर। वारसलीगंज में नाले की सफाई के बाद अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। यहां नाले...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 22 Jan 2023 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें
भागलपुर। वारसलीगंज में नाले की सफाई के बाद अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। यहां नाले पर काफी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। कुछ लोगों ने पक्का पुल इस तरह बना लिया है कि वहां जेसीबी से नाले की सफाई करना मुश्किल है। वहां की स्थिति का नगर निगम के इंजीनियर ने जायजा भी लिया है। ऐसे लोगों को नोटिस निर्गत किया जाएगा। हालांकि बताया गया कि अभी नाले की सफाई करायी जा रही है और पहली प्राथमिकता वहां जलजमाव को खत्म करना है। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी और जोनल प्रभारी प्रतिदिन वहां की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी ने बताया कि नाले की सफाई के मैन्युअल भी काम कराया जा रहा है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
