ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरलोदीपुर चौक से बंशीटीकर मोड़ तक अतिक्रमण हटाया

लोदीपुर चौक से बंशीटीकर मोड़ तक अतिक्रमण हटाया

अतिक्रमण हटाने के दौरान सबौर व लोदीपुर पुलिस रही मौजूद एक सौ से अधिक...

लोदीपुर चौक से बंशीटीकर मोड़ तक अतिक्रमण हटाया
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 25 Mar 2023 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

सबौर, संवाददाता। लोदीपुर चौक से बंशीटीकर मोड़ तक सड़क के दोनों किनारे लगी दुकान और झोपड़ी को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोदीपुर थाना और सबौर थाना की पुलिस मौजूद थी। दोनों थाने की पुलिस और दोनों अंचल के पदाधिकारी पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटवा रहे थे। वहीं फुटपाथ दुकानदारों द्वारा किसी तरह का विरोध न हो, इसके लिए जिला पुलिस बल भी मंगवाया गया था। सबसे पहले गोराडीह अंचल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। उसके बाद सबौर अंचल क्षेत्र के बंशीटीकर मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर गोराडीह के प्रभारी सीओ एवं सबौर के राजस्व अधिकारी मौजूद थे। सबौर सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला था।

एक सौ से अधिक छोटे दुकानदार हुए बेरोजगार

बंशीटीकर से लेकर बायपास सड़क तक सड़क के दोनों किनारे लगभग एक सौ से अधिक छोटे-मोटे दुकानदार अपनी दुकानदारी चलाकर घर परिवार का जीविका चलाते थे। अब ये लोग बेरोजगार हो गए। ये दुकानदार सब्जी बेचने, पकोड़ा, नाश्ता, पान फाल सहित अन्य छोटे-छोटे स्टॉल भी लगाया करते थे। इसी से इनके परिवार का भरण पोषण होता था।   

अतिक्रमण हटाने के दौरान 7 घंटा बिजली कटी रही

बायपास सड़क पर अतिक्रमण हटाने के कारण विद्युत विभाग द्वारा 7 घंटे तक बिजली काटनी पड़ी। इस कारण जगतपुर, लोदीपुर, बसंतपुर  सहित अन्य उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना था कि अतिक्रमण हटाने की हटाने की माइकिंग की गई थी लेकिन विद्युत कटने की सूचना नहीं दी गयी थी। 12 बजे से लेकर 7 बजे शाम तक बिजली कटी रही। इस संबंध में सबौर  के विद्युत कनीय अभियंता ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर विद्युत काटी गई थी। अतिक्रमण हटाने का काम समाप्त होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें