ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरटीएमबीयू में फिर बिना विज्ञापन के संविदा पर नियुक्ति!

टीएमबीयू में फिर बिना विज्ञापन के संविदा पर नियुक्ति!

भागलपुर विश्वविद्यालय में एक बार फिर बिना विज्ञापन जारी किए और प्रक्रिया अपनाए छह संविदा कर्मियों को बहाल करने का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय में यह चर्चा जोरों पर है कि परीक्षा विभाग में छह...

टीएमबीयू में फिर बिना विज्ञापन के संविदा पर नियुक्ति!
Center,BhagalpurWed, 24 May 2017 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर विश्वविद्यालय में एक बार फिर बिना विज्ञापन जारी किए और प्रक्रिया अपनाए छह संविदा कर्मियों को बहाल करने का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय में यह चर्चा जोरों पर है कि परीक्षा विभाग में छह महीने की संविदा पर छह कर्मियों को बहाल किया गया है। इनमें एक-दो कर्मी पुराने नियमित कर्मियों के परिजन भी हैं। इससे पहले एसएसवी कॉलेज कहलगांव में भी 12 लोगों की बहाली संविदा पर कर ली गई थी जिसके लिए विश्वविद्यालय ने नैक से कॉलेज के होने वाले मूल्यांकन को कारण बताया था। इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परीक्षा विभाग में ज्यादा काम रहने और कर्मचारियों की कमी के कारण बहाली की गई है। रजनीश कुमार, सुयश श्रीवास्तव और विनोद शंकर व्यास की बहाली तृतीय वर्गीय कर्मी तथा परमांनद मंडल, रोशन कुमार सिंह व रामशरण कुमार की बहाली चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में की गई है। इस बारे में पूछने पर कुलसचिव डा. मोहन मिश्र ने बताया कि तीन-तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। कुछ कर्मियों के सेवा काल में अंतर था, जिसे समान करने के लिए ऐसा किया गया है। यह पूछने पर कि क्या इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था, कुलसचिव ने बताया कि बहाली के लिए प्रक्रिया तो अपनाई जानी चाहिए। इस बारे में कुलपति से पूछ लें। कुलपति प्रो. नलिनी कांत झा ने कहा कि परीक्षा विभाग में काम ज्यादा होने और रिजल्ट समय पर जारी करने के लिए बहाली की गई है। इन कर्मियों की संविदा छह माह के बाद स्वत: खत्म हो जाएगी। संविदा पर बहाल कुछ पुराने कर्मियों को सेवा विस्तार नहीं दी गई है क्योंकि उनसे काम नहीं हो पा रहा था। बहाली का निर्णय छात्र हित में किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें