ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकर्मचारी हुआ कोरोना पोजिटिव, शिक्षा कार्यालय बंद

कर्मचारी हुआ कोरोना पोजिटिव, शिक्षा कार्यालय बंद

edu deo corona possitiveedu deo corona possitiveedu deo corona possitiveedu deo corona possitiveedu deo corona possitiveedu deo corona possitiveedu deo corona possitiveedu deo corona possitive

कर्मचारी हुआ कोरोना पोजिटिव, शिक्षा कार्यालय बंद
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 29 Aug 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

डीईओ ने सेनेटाइज के लिए नगर निगम को लिखा पत्र

भागलपुर ' वरीय संवाददाता

जिला शिक्षा कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद से कार्यालय में शनिवार को ताला लगा दिया गया। कार्यालय सोमवार को सेनेटाइज होने के बाद ही खोला जायेगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कार्यालय खुलने के कुछ ही देर में पता चला कि एक कर्मचारी कोरोना पोजिटिव हो गए हैं। इसके बाद तत्काल कार्यालय को बंद करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जो कर्मचारी उस कर्मचारी के संपर्क में आये थे उन्हें आईसोलेट होने को कहा गया। डीईओ ने कहा कि उन्होंने तत्काल नगर निगम को पत्र लिखे हैं कि सोमवार को कार्यालय को सेनेटाइज कराया जाये। सोमवार को कार्यालय सेनेटाइज कराने के बाद से खोल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीच में रविवार होने के कारण काम में ज्यादा बाधा नहीं आयेगी। अभी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन और नामांकन का काम चल रहा है। जो जरूरत होने पर बाहर से ही स्कूलों में जाया जा सकता है।

जाकारी हो कि इसके पहले डीईओ ही कोरोना पोजिटिव हुए थे। जिसके बाद से कार्यालय में कई दिनों तक ताल बंद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें