इमरजेंसी मेडिसिन की इंचार्ज नर्स ने किया ईसीजी जांच से इनकार
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में, इमरजेंसी मेडिसिन की सिस्टर इंचार्ज ने ईसीजी जांच करने से मना कर दिया। मैट्रन रीता कुमारी ने अस्पताल के अधीक्षक से शिकायत की, क्योंकि स्टाफ नर्स छुट्टी पर जाने वाली थी।...

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के इमरजेंसी मेडिसिन की सिस्टर इंचार्ज ने इसीजी जांच करने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत करते हुए अस्पताल की मैट्रन रीता कुमारी ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा से कहा कि वार्ड में ईसीजी जांच करने वाली स्टाफ नर्स कुंभ मेला नहाने के लिए जाने वाली है और उसने छुट्टी का आवेदन दिया है। लेकिन सिस्टर इंचार्ज ने इसीजी जांच से इनकार करते हुए कहा है कि वह इसीजी जांच नहीं करेगी। इसके बाद अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने मैट्रन को कहा कि उन्हें सिर्फ काम से मतलब है। उन्हें कैसे एक्शन लेना है, वे लिखित में दे दें। लेकिन मरीजों के इलाज व जांच व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।