ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरअकबरनगर के दर्जनों गांवों में दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप

अकबरनगर के दर्जनों गांवों में दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप

पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण अकबरनगर के दर्जनों गांवों में 48 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल...

अकबरनगर के दर्जनों गांवों में दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 24 Sep 2020 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण अकबरनगर के दर्जनों गांवों में 48 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। इस कारण लोगों में काफी गुस्सा है। लगातार आपूर्ति बाधित रहने से लोगों का इन्वर्टर सहित बिजली से चलने वाले उपकरण बंद पड़े हैं। जिससे ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शाहकुंड फीडर से विद्युत आपूर्ति की जाने वाली ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई के मनमाने रवैये व लापरवाही के कारण क्षेत्र में हमेशा बिजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हल्की बारिश में ही घंटों बिजली काट दी जाती है। वही उपभोक्ता चंदन, संबित, राहुल वत्स, रजनीश, नयन, दीपक, चंदन आदि का कहना है कि एक तो बारिश के कारण घर से निकालना दुर्लभ हो गया है। वहीं विभाग की मनमानी के कारण हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली नहीं मिल रही है। अगर जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीणों का कभी भी गुस्सा फूट सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें