अररिया : बिजली चोरी मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज
पलासी में बिजली विभाग ने अवैध विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। जेई राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में कुम्हिया और सोहन्दर गांव में पांच व्यक्तियों पर बिजली चोरी का आरोप लगाया गया...
पलासी । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने वालों के विरुद्ध लगाम लगाने के बिजली विभाग लगाम लगाने का सिलसिला आरंभ कर दिया है। इस क्रम में जेई राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी के दौरान कुम्हिया व सोहन्दर गांव में पांच लोगों द्वारा अवैध रूप से चोरी से बिजली का उपभोग करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पलासी के जेई राजेश कुमार द्वारा पलासी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। इसमें कुम्हिया गांव के मु इरशाद, मु तबरेज आलम, मु आजाद, बीबी दरकशां तथा सोहन्दर के वीरेंद्र यादव को आरोपित किया गया है। दर्ज मामले में जेई ने अवैध रूप से बिजली चोरी के उपभोग करने से विभाग को राजस्व के नुकसान का उल्लेख किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।