चुनाव आचार संहिता के पालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
सिमरी बख्तियारपुर में 2025 विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने एसएसटी कैंप का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली।...

सिमरी बख्तियारपुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यवस्था की समीक्षा और निगरानी का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा व्यय पर्यवेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने हुसैनचक स्थित एसएसटी कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैनात पदाधिकारियों से कैंप संचालन की विस्तृत जानकारी ली और चुनाव अवधि में की जा रही जांच व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने एसएसटी टीम को निर्देश दिया कि चुनाव आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा संदिग्ध वाहनों, नकद राशि, शराब, उपहार सामग्री या अन्य अवैध वस्तुओं की कड़ाई से जांच और जब्ती की कार्रवाई की जाए।
व्यय ऑब्जर्वर ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग की मंशा पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव कराना है, जिसके लिए हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी सजगता और निष्ठा के साथ निभानी होगी। उन्होंने कैंप परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रणाली और अभिलेख रखरखाव की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया तथा कहा कि हर कार्रवाई का उचित रिकॉर्ड रखा जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




