Elderly Woman Killed in Hit-and-Run Accident in Gogari खगड़िया :अज्ञात वाहन ने एक वृद्धा को रौंदा, मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsElderly Woman Killed in Hit-and-Run Accident in Gogari

खगड़िया :अज्ञात वाहन ने एक वृद्धा को रौंदा, मौत

गोगरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 65 वर्षीय आयशा खातून की मौत हो गई। वह सुबह टहलने निकली थी जब तेज गति से आए वाहन ने उसे ठोकर मारी। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया :अज्ञात वाहन ने एक वृद्धा को रौंदा, मौत

गोगरी, एक संवाददाता । गोगरी थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय स्थित मुख्य सड़क पर रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। मृतका जमालपुर गोगरी नगर परिषद के वार्ड नम्बर 18 के रहने वाले मो. जब्बार की 65 वर्षीया पत्नी आयशा खातून बताया जा रहा है। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिनों की तरह वह सुबह में टहलने के निकली थी कि तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ठोकर मारकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल वृद्धा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पर गोगरी पुलिस पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नही हुआ। पुलिस ने शव परिजनों को लिखित कार्रवाई कर सौंप दिया। घटना की खबर पर मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचकर शव को अपने घर ले गए। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नही हुए। उन्हें शव को सौंप कर गोगरी थाना में दुर्घटना में मौत होने का एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।