खगड़िया : दरवाजे पर सोए वृद्ध की गोली मारकर हत्या
परबत्ता के नयागांव सतखुट्टी में मंगलवार रात को सोए अवस्था में 75 वर्षीय कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और शव को...

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नयागांव सतखुट्टी में मंगलवार की देर रात सोए अवस्था में अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी I मृत वृद्ध नयागांव सतखुट्टी गांव निवासी 75 वर्षीय कौशल सिंह बताया जा रहा है I घटना जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब परिजन कौशल सिंह को जगाने के लिए दरवाजे पर पहुंचा I बिछावन पर पड़े खून देख पैरों तले की जमीन खिसक गईI हत्या की खबर सुन आसपास के लोग जमा हो गए। परिजनों द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई I सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई I कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया I परिजनों द्वारा बताया गया प्रतिदिनों की भांति कौशल सिंह मंगलवार की रात खाना-पीना खाकर अपने दरवाजे पर सोया हुआ था I पूर्व सें घात लगाए अपराधियों ने वृद्ध को सोए अवस्था में देख सीने में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। बुधवार की सुबह परिजन ने उसे जगाने के लिए गए तो घटना का पता चला। घटना को लेकर बताया जाता है कि गोविंदपुर मौजा में कौशल सिंह गत दिसंबर माह में जमीन बेची थी। जमीन खरीदार द्वारा उसे तीन चेक दिया गया था। जिसे किसी ने अपने नाम पर जमा कर लिया। जब जरूरी पड़ा तो कौशल सिंह बैंक से निकासी करने गए तो ख़ाता में रुपया नहीं था। सूत्रों की मानें तो इस मामले को लेकर छह दिन पहले कौशल सिंह द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था। इस बात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के बीच पंचयात भी हुई थी I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खगड़िया भेज दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।