बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुर कामत टोला में बाइक के धक्के

कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को नंदलालपुर कामत टोला में बाइक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई है। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान कामत टोला के 75 वर्षीय रामदास सिंह के रूप में हुई है। बाइक चालक नंदलालपुर के महेश दास का 35 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। रामदास सिंह नंदलालपुर-अकबरपुर पथ में सड़क किनारे घर के पास ही भैंस चरा रहे थे। नंदलालपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी का बाइक जुलूस निकला था। जुलूस के दौरान ही बाइक से रामदास को धक्का लगा और सड़क पर गिर पड़े। बाइक चालक भी गिर पड़ा था, यह भी गंभीर रूप से घायल था।
दोनों के परिजन दोनों घायलों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल उपचार के लिए लाए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया था। भागलपुर मायागंज अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक को दो पुत्र और दो पुत्री, पत्नी हैं। कहलगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना में घटना की कोई सूचना नहीं है। भागलपुर बरारी थाना में बयान दर्ज हुआ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।