अगले तीन-चार दिनों तक स्कूलों में नहीं हो सकेगी पढ़ाई
जिले के कई सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई हो रही थी। चुनाव के कारण अब अगले तीन-चार दिनों तक नहीं हो...

जिले के कई सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई हो रही थी। चुनाव के कारण अब अगले तीन-चार दिनों तक नहीं हो सकेगी। कई शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी पहले से ही चल रही थी लेकिन अधिकतर की ड्यूटी एक नवंबर से लग गई है। अब वे चुनाव के एक-दो दिन बाद ही स्कूल जा सकेंगे। यानी अगले तीन चार दिनों तक स्कूलों में पढ़ाई का कामकाज पूरी तरह बंद रहेगा। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शेखर गुप्ता ने कहा कि तीन नवंबर के चुनाव के बाद चार नवंबर को दिन भर ईवीएम ही जमा करने में लग जायेगा। ऐसे में छह से ही शिक्षक स्कूल जा सकेंगे। उन्होंने मांग की कि इतने दिनों से चुनावी ड्यूटी में शिक्षक परेशान हैं। इसलिये अगले दो-तीन दिनों तक उन्हें अवकाश देना चाहिये।
