
भागलपुर : मंदारहिल, धरहरा व बांका स्टेशन पर बढ़ेगी सुविधा
संक्षेप: पूर्व रेलवे ने मंदारहिल, धरहरा और बांका स्टेशनों को एनएसजी-5 श्रेणी में अपग्रेड किया है। यात्री और राजस्व बढ़ने के कारण इन स्टेशनों की श्रेणी में बदलाव किया गया। अपग्रेड से विकास कार्यों में बढ़ोतरी...
भागलपुर। पूर्व रेलवे ने मंदारहिल, धरहरा व बांका स्टेशन के श्रेणी में बदलाव किया है। यात्री व राजस्व बढ़ने के कारण अब तीनों स्टेशन नन सबअर्बन ग्रुप-5 (एनएसजी) श्रेणी के स्टेशन हो गए हैं। पहले ये तीनों एनएसजी-6 के स्टेशन थे। हाल ही में टिकट बुकिंग एजेंट को लेकर पूर्व रेलवे ने नियुक्ति को लेकर सूचना जारी की थी। जिसमें तीनों स्टेशन की श्रेणियों में बदलाव किया गया है। एनएसजी-5 स्टेशन का दर्जा प्राप्त होने से तीनों स्टेशन का विकास हो सकेगा। स्टेशनों के अपग्रेड के आधार पर विकास कार्यों में बढ़ोतरी होती है। स्टेशन पर फूड प्लाजा, प्रीपेड टैक्सी सेवा और एसी व वीआईपी एक्जीक्यूटिव लाऊंज सहित कई सुविधाएं स्टेशन के श्रेणी पर ही निर्भर करती है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




