Earthquake Safety Awareness Program in Schools किशनगंज : बच्चों को दी गई भूकंप से बचाव की जानकारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEarthquake Safety Awareness Program in Schools

किशनगंज : बच्चों को दी गई भूकंप से बचाव की जानकारी

दिघलबैंक में शनिवार को सरकारी विद्यालयों में बच्चों को भूकंप से बचाव के उपायों पर जानकारी दी गई। फोकल शिक्षक ने बच्चों को भूकंप के समय की सावधानियों के बारे में बताया और मॉकड्रिल भी करवाई। इसके साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 20 Sep 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : बच्चों को दी गई भूकंप से बचाव की जानकारी

दिघलबैंक। एक संवाददाता शनिवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को भूकंप से बचने तथा भूकंप के कारण जानमाल को होने वाले हानी को कम करने के उपायों के बारे में बताया गया। शनिवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान जहां फोकल शिक्षक ने बच्चों को भूकंप से बचाव के विभिन्न प्रकार के उपायों को बताया ,वहीं इस दौरान बच्चों एवं शिक्षकों ने इन उपायों को सही से समझने के लिए माकड्रिल भी किया।इसके अलावे जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बच्चों को हजार्ड हंट तथा दैनिक जीवन में होने वाले विभिन्न प्रकार के दुर्घटनाओं से बचने के उपाय पर भी जानकारी दी गई और इसे लेकर भी माकड्रिल करवाया गया।

शनिवार को भूकंप से बचाव कि जानकारी देते हुए आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के फोकल शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के समय हड़बड़ाहट नहीं दिखाना चाहिए तथा बिना किसी हड़बडाहट के कतारबद्ध होकर सर को किताब अथवा किसी अन्य चीज से ढकते हुए बाहर निकलना चाहिए।अगर बाहर नहीं निकल रहे हैं तो सर को छुपाते हुए किसी ठोस वस्तु जैसे टेबल, बैंच,कुर्सी आदि के अंदर खुद को छिपा लेना चाहिए आदि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।