
अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बनेगा बडी खंजरपुर का पूजा पंडाल
संक्षेप: मालदा के कारीगर जुटे पंडाल निर्माण के कार्य में प्रतिमा निर्माण का कार्य शुरू,
भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रमुख पूजा पंडालों और प्रतिमाओं का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बड़ी खंजरपुर स्थित हिन्द ए युवा संघ द्वारा इस बार नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बने पंडाल में स्थापित होगी। पंडाल निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा से कारीगर बुलाए गए हैं, जो कार्य में जुट गए हैं।
वहीं, मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। मां दूर्गा की साज-सज्जा कोलकाता से मंगाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में मां दुर्गा की पूजा लगभग सौ वर्षों से अधिक समय से होती आ रही है। कलश पूजन के साथ पूजा प्रारंभ होती है और नवमी के दिन परंपरागत बली प्रथा का नियम निभाया जाता है। समिति की ओर से नवमी और दशमी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वही समिति के बैठक में मेढ़पति रामदेव यादव, उपाध्यक्ष रंजीत यादव, महासचिव अजीत यादव, कार्यकारिणी सदस्य अनुज कुमार, अमित कुमार, छोटू, पिंटू, राजीव कुमार, नवीन कुमार, नयन कुमार, राहुल कुमार, गौतम सहित कई सदस्य मौजूद रहे और पूजा की तैयारियों पर निर्णय लिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




