बादलों की मौजूदगी से नर्म पड़े दिन के तेवर, डेढ़ डिसे पारा गिरा
- आज और कल हल्का धुंध छाया रहेगा - बुधवार को हल्की बारिश की संभावना

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
मध्यम गति से बह रही उत्तरी-पूर्वी हवा और आसमान में छाये आंशिक बादलों ने रविवार को दिन के मौसम के तेवर को नर्म कर दिया। जिससे दिन के तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गयी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो सोमवार एवं मंगलवार को बदरी के बीच हल्का धुंध छाया रहेगा। जबकि बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान दिन-रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।
दिन में कराया हल्की सिहरन का अहसास
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन के तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी, जिससे दिन में लोगों को हल्की सिहरन का अहसास हुआ। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य तापमान से एक-एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात में पड़ी ओस व सुबह में पड़े कोहरे के कारण रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे 95 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 82 प्रतिशत पर आ गयी। वहीं दिन भर 6.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि भागलपुर में सोमवार को हल्के व आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। अगले दो दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा और सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा। जबकि 29 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है।
