ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरट्रेन से गिरकर छात्र की मौत, पिता बोले हत्या हुई

ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत, पिता बोले हत्या हुई

सोमवार की सुबह लैलख के पास हावड़ा-गया एक्सप्रेस से एक छात्र की गिरने से मौत हो गई। कुमार प्रियांशु नाम का छात्र कोलकाता में एक मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीच्यूट की परीक्षा देकर भागलपुर लौट रहा था।...

ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत, पिता बोले हत्या हुई
Center,BhagalpurMon, 29 May 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की सुबह लैलख के पास हावड़ा-गया एक्सप्रेस से एक छात्र की गिरने से मौत हो गई। कुमार प्रियांशु नाम का छात्र कोलकाता में एक मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीच्यूट की परीक्षा देकर भागलपुर लौट रहा था। ट्रेन से गिरने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि छात्र के पिता ने जीआरपी में आवेदन देकर हत्या की आशंका जतायी है। प्रियांशु मूलत: दरभंगा का रहने वाला था। उसका पटना के इन्द्रपुरी कॉलोनी में भी घर है। भागलपुर के पीएचईडी विभाग में उसके पिता रामविलास झा प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। प्रियांशु माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता ने बताया कि शुक्रवार को गया-हवाड़ा एक्सप्रेस से ही वह कोलकाता गया था। परीक्षा देने के बाद जब रविवार की रात उसने ट्रेन पकड़ी तो रात 10.30 बजे फोन पर बात भी हुई। लेकिन सुबह कॉल करने पर पहले तो फोन नहीं उठा। ट्रेन का लोकेशन पता किया तो अकबरनगर बताया गया। कई बार कॉल करने के बाद उसका मोबाइल किसी रेलकर्मी ने उठाया तो मामले की जानकारी दी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वह लैलख में ट्रेन से गिर गया तो उसका बैग भागलपुर जीआरपी थाना कैसे पहुंच गया। यह समझ से परे है कि वह लैलख में ट्रेन से कैसे गिर गया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी आशंका है कि उनके बेटे की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस इस मामले की छानबीन करे। कुछ ऐसी बात है जिसपर पर्दा डाला जा रहा है। प्रियांशु ने नवयुग विद्यालय भागलपुर से ही मैट्रिक पास किया था। बैग किसी यात्री ने प्लेटफॉर्म पर पुलिस को दी : जीआरपी जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि हावड़ा-गया एक्सप्रेस जब भागलपुर पहुंची तो कुछ यात्रियों ने प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक बैग दिया। यात्रियों ने कहा कि सबौर स्टेशन से पहले एक यात्री गिर गया है, यह बैग उसी का है। ट्रेन लगभग पौने पांच बजे लैलख के पास से गुजरी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र के पिता ने जो आवेदन दिया है उसके आधार पर भी जांच की जाएगी लेकिन प्राथमिक सूचना दुर्घटना की मिली है। जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें