ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरस्कूल में भोजन घटने पर बच्चों को खिलाया मूढ़ी-सब्जी 

स्कूल में भोजन घटने पर बच्चों को खिलाया मूढ़ी-सब्जी 

स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों को खाना नहीं मिला भोजन घटने पर बच्चों को...

स्कूल में भोजन घटने पर बच्चों को खिलाया मूढ़ी-सब्जी 
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 25 Mar 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

अकबरनगर, संवाददाता । अकबरनगर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों को खाना नहीं मिला। कुछ बच्चों को भरपेट भोजन नहीं दिया गया। भोजन से वंचित बच्चों ने जब शिकायत की तो शिक्षक ने बगल की दुकान से मूढ़ी लाकर खाने को दे दिया। मजबूरन बच्चों ने मूढ़ी के साथ सब्जी का रस खाकर पेट भरा। स्कूल के बच्चों ने बताया कि स्कूल में रोज खाना कम बनता है। सभी बच्चों को भरपेट नहीं दिया जाता हैं। शुक्रवार को मेन्यू के अनुसार खाना नहीं बनाया गया था। बच्चों को फल दिया जाना था। बच्चों के बीच फल के नाम पर सड़ा-गला केला का वितरण किया गया।

स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि स्कूल प्रधान खेल सामग्री लाने भागलपुर गये हैं। बच्चों के मूढ़ी सब्जी का रस खाने के सवाल पर कहा कि आज भोजन घट गया है। हाजिरी बनाने के बाद बहुत सारे बच्चे पहुंच गये। इसलिए भोजन कम पड़ गया है। सबसे हैरत की बात है कि शुक्रवार को स्कूल के बगल में नगर पंचायत कार्यालय में सामान्य बोर्ड की बैठक चल रही थी। बैठक में नगर अध्यक्ष किरण देवी, उपाध्यक्ष अनिल यादव, कार्यपालक अभिनव कुमार मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी स्कूल का जायजा लेना उचित नहीं समझा। इस संबंध में बीईओ से संपर्क स्थापित किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें