Driver Shot Dead in Parbatta Villagers Demand SP s Visit खगड़िया: सोए अवस्था में अपराधियों ने की चालक की गोली मारकर की हत्या , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDriver Shot Dead in Parbatta Villagers Demand SP s Visit

खगड़िया: सोए अवस्था में अपराधियों ने की चालक की गोली मारकर की हत्या

परबत्ता I एक प्रतिनिधि नगर पंचायत परबत्ता स्थित वार्ड नंबर 12 में शनिवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 14 Sep 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: सोए अवस्था में अपराधियों ने की चालक की गोली मारकर की हत्या

परबत्ता I एक प्रतिनिधि नगर पंचायत परबत्ता स्थित वार्ड नंबर 12 में शनिवार की देर रात अपराधियों ने सोए अवस्था में एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी I मृत चालक नगर पंचायत के करना गांव निवासी कपुरी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बताया जा रहा है। घटना की सूचना बाद मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण एसपी के आने की मांग को लेकर शव पोस्टमार्टम में नही भेजने पर डटे हुए हैं I बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर सो रहे वाहन चालक की गोली देर रात मारकर हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सुनील कुमार खाना पीना ख़ाकर मच्छरदानी लगाकर अपने घर में सो रहा था। पत्नी के बहुत पहले मायके चले जाने के कारण वह घर में अकेले सोया हुआ था शनिवार की देर रात अपराधियों ने सुनापन का लाभ लेकर घर की खिड़की से गोली मार छलनी कर दिया I अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली सुनील की कनपटी व बांह आदि में तीन nगोलियां लगने के निशान हैं I जब सुबह गांव का एक व्यक्ति उसे जगाने के लिए गया तो सुनील को मृत अवस्था में पाया गया। हत्या की सूचना पूरे गांव में खगड़िया आग की तरह फैल गई I देखते ही देखते मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी I घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, हत्या के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की घटना की हर विंन्दुओ पर पुलिस जांच कर रही है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।