Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDRDO Scientists Inspire Students at Krityanand Middle School Highlighting National Defense Role
जमुई: आपरेशन सिंदूर में डीआरडीओ की भूमिका से कराया अवगत

जमुई: आपरेशन सिंदूर में डीआरडीओ की भूमिका से कराया अवगत

संक्षेप: बरहट के मलयपुर पंचायत स्थित कृत्यानंद मध्य विद्यालय में डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने बच्चों को विज्ञान और रक्षा प्रौद्योगिकी के महत्व के बारे में बताया और उन्हें वैज्ञानिक...

Thu, 26 June 2025 05:56 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

बरहट, निज संवाददाता। प्रखंड के मलयपुर पंचायत में संचालित कृत्यानंद मध्य विद्यालय में गुरुवार को डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पूर्णेन्दु चतुर्वेदी और डॉ. ईशा यादव द्वारा स्कूल का भ्रमण किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उन्हें फूलमाला पहनकर स्वागत किया। पश्चात वैज्ञानिकों ने स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों से परिचय पा उन्हें डीआरडीओ की भूमिका से अवगत करा उन्हें वैज्ञानिक बनने को प्रेरित किया । बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ पूर्णेन्दु चतुर्वेदी ने ऑपरेशन सिंदुर में डीआरडीओ की भूमिका से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कैसे डीआरडीओ देश की रक्षा प्रणाली को सशक्त और मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने परमाणु संरक्षण, रडार, ड्रोन और मिसाइल जैसी तकनीकों की जानकारी देते हुए बच्चों को देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत किया । उन्होंने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों की टीम को डीआरडीओ आने का निमंत्रण भी दिया ताकि वे वैज्ञानिक अनुसंधान और रक्षा प्रौद्योगिकी को नजदीक से समझ सकें।