ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरडॉ. अरुण कुमार राजस्थान में बने कुलपति, बीएयू के प्रभारी होंगे डॉ. पीके सिंह

डॉ. अरुण कुमार राजस्थान में बने कुलपति, बीएयू के प्रभारी होंगे डॉ. पीके सिंह

पौने दो साल से बीएयू का काम प्रभारी कुलपति के भरोसे चल रहा जल्द ही

डॉ. अरुण कुमार राजस्थान में बने कुलपति, बीएयू के प्रभारी होंगे डॉ. पीके सिंह
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 05 Dec 2022 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के प्रभारी कुलपति डॉ. अरुण कुमार अब स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति होंगे। कुलपति पद पर चयन होने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। अब कुलपति के प्रभार में डॉ. पीके सिंह होंगे। बताया गया कि डॉ. अरुण कुमार ने खुद को बीएयू के निदेशक प्रशासन के पद से भी विरमित कर लिया। उन्होंने निदेशक बीज व प्रक्षेत्र और निदेशक शोध डॉ. पीके सिंह को निदेशक प्रशासन की जिम्मेवारी देने के साथ-साथ बीएयू के कुलपति के रूप में रूटीन कार्य करने के लिए अधिकृत किया है। डॉ. अरुण कुमार ने यह तीनों आदेश निदेशक प्रशासन के रूप में जारी किया है।

जानकारी हो कि अरुण कुमार मूल रूप से निदेशक योजना के पद पर कार्यरत थे। हालांकि बताया गया कि प्रभारी कुलपति के विरमित होने और डॉ. पीके सिंह को कुलपति का प्रभार देने को लेकर राजभवन से रविवार तक कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं हुआ था। पूर्व कुलपति डॉ. एके सिंह के जाने के बाद से ही करीब पौने दो साल तक प्रभारी कुलपति से ही बीएयू का काम चल रहा था। राजभवन में पिछले दिनों नियमित कुलपति के लिए इंटरेक्शन भी हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नियमित कुलपति बीएयू को मिल जाएंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें