Domestic Violence Incident Woman Severely Injured in Trilokpur सुपौल : जदिया में घरेलू विवाद में महिला को पीटा, सदर अस्पताल रेफर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDomestic Violence Incident Woman Severely Injured in Trilokpur

सुपौल : जदिया में घरेलू विवाद में महिला को पीटा, सदर अस्पताल रेफर

त्रिवेणीगंज के जदिया थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक महिला आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पति योगेंद्र यादव के अनुसार, छोटे भाई की पत्नी और उसकी पत्नी के बीच विवाद के दौरान, छोटे भाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 12 Sep 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : जदिया में घरेलू विवाद में महिला को पीटा, सदर अस्पताल रेफर

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के जदिया थाना क्षेत्र के पिलुआहा वार्ड 1 में गुरुवार देर शाम घरेलू विवाद में महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टर के मुताबिक महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है। जख्मी महिला योगेन्द्र यादव की पत्नी आशा देवी है। जख्मी महिला के पति योगेंद्र यादव ने बताया कि छोटे भाई की पत्नी और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

इसी दौरान छोटे भाई का बेटा मौके पर पहुंचा और पत्नी आशा की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी हालत में पत्नी को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में जदिया थानाध्य्क्ष राजीव कुमार ने बताया किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।