कटिहार : आशा कार्यकर्ता ने पति पर जान से मारने का धमकी देने का आरोप
फलका थाना क्षेत्र की एक आशा कार्यकर्ता अकिना खातून ने अपने पति मो. अजाबूल के खिलाफ जान से मारने की धमकी और जरूरी कागजात जलाने का आरोप लगाया है। पति ने शराब के नशे में आकर उसे और बच्चों को पीटा और...

फलका, एक संवाददाता। फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या- 13 निवासी सह आशा कार्यकर्ता अकिना खातून ने अपने पति के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने एवं जरूरी कागजात को आग लगाकर जला देने के आरोप में थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित आशा कार्यकर्ता ने थाना में दिये आवेदन में जिक्र किया है कि मेरे पति मोहम्मद अजाबूल गांव फलका का स्थाई निवासी है। वो हमेशा नशे में धुत्त होकर मुझे एवं बच्चों को मारता पीटता है और हमेशा जान से मारने की धमकी देता है। बीती रात पति शराब का सेवन कर घर पर आया तथा बेवजह मुझे एवं मेरे बच्चों को मारने पीटने लगा।इस दौरान धारदार हथियार से मेरे ऊपर हमला किया।जिसके बाद मैं व बच्चे किसी तरह जान बचा कर दूसरे के घर में जाकर छिप गयी और किसी तरह वे अपना जान बचाई।आरोपी ने रात्रि में ही घर में रखे जरूरी कागजात को जलाकर नष्ट कर दिया है।पीड़िता ने बताया कि उनके पति मो. अजाबूल उनके साथ किसी भी समय अप्रिय घटना घटित कर सकता है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।