Domestic Dispute Leads to Murder of Woman in Murli Ganj मधेपुरा : घरेलू विवाद में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDomestic Dispute Leads to Murder of Woman in Murli Ganj

मधेपुरा : घरेलू विवाद में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार

मुरलीगंज में घरेलू विवाद के चलते एक महिला नुझत परवीन की हत्या का मामला सामने आया है। पति के अनुसार, महिला ने आत्महत्या की, जबकि मृतिका के मायके वालों का कहना है कि यह हत्या है। पुलिस ने आरोपी पति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 27 Dec 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : घरेलू विवाद में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी पंचायत के वार्ड आठ इटहरी मुस्लिम टोला में गुरूवार की देर शाम घरेलू विवाद में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने घर अंदर गले में फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर लिया। वही मृतिका के मायके वाले का कहना है कि हत्या किया गया है। जानकारी के अनुसार दिग्घी पंचायत के वार्ड आठ इटहरी मुस्लिम टोला निवासी मो सकूर के तीसरे पुत्र मो मुमताज की पत्नी नुझत परवीन लगभग (22) वर्ष की हत्या हुई है। मृतिका का मायके बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के मुरबल्ला है। मो मुमताज से चार से पहले नुझत की शादी हुई थी। अभी तक बाल बच्चा नही हुआ। शुक्रवार की सुबह पहुंचे परिजन के समक्ष पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।