भागलपुर प्रमंडल के डॉक्टर-नर्स हुए सम्मानित
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बेहतरीन काम करने वाले भागलपुर प्रमंडल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 14 Mar 2022 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बेहतरीन काम करने वाले भागलपुर प्रमंडल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। भीखनपुर स्थित होटल मैक्स इन में आयोजित कार्यशाला में न केवल भागलपुर और बांका जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, बल्कि ज्यादा कॉपर टी लगाने और सर्वाधिक बंध्याकरण करने वाले डॉक्टर भी पुरष्कृत किये गए। इस दौरान क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भागलपुर प्रमंडल डॉ. अजय कुमार, भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, जिला आशा समन्वयक कुणाल आदि की मौजूदगी रही।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
