पंचायत कर्मी भी बायोमीट्रिक से बनाएंगे हाजिरी
लंबित पत्रों को जल्द निष्पादन का डीएम ने दिया निर्देश भूमि विवाद से संबंधित वादों
भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को विभिन्न कार्यालयों के लंबित पत्रों के निष्पादन की समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार को सोलर लाइट लगवाने में दूरस्थ एवं पिछड़े पंचायत को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यालय के लंबित एसी-डीसी बिल का शीघ्र निष्पादन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत कर्मी अब पंचायत सरकार भवन में बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनाएंगे। उन्होंने डीसीएलआर सदर को भूमि विवाद से संबंधित वादों का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को लंबित कार्यों का निष्पादन शीघ्र करवाने का निर्देश दिया। फसल क्षति पहुंचाने वाले जानवर मारे जाएंगे
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि कृषि में व्यवधान उत्पन्न करने वाले जानवर नीलगाय, जंगली सूअर एवं घोड़परास को प्रक्रिया के तहत विभाग द्वारा चयनित शूटर के माध्यम से मुखिया मरवा सकते हैं। इसके लिए कृषि विभाग, वन विभाग एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी की सहमति लेनी होगी। डीएम ने इसकी सूचना सभी थानों को देने और जिला कृषि पदाधिकारी को अपने सभी किसान सलाहकारों को प्रशिक्षण दिलवाने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी कुमार अनुराग, डीपीजीआरओ सुनील कुमार रंजन, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।