भागलपुर, वरीय संवाददाता
तबादला होने के बाद डीएम प्रणव कुमार शुक्रवार को दोपहर में कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कुछ अधिकारियों ने डीएम को बुके देकर आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान डीएम भावुक भी हो गए। नए डीएम सुब्रत कुमार सेन सोमवार को भागलपुर आ सकते हैं। इसी दिन फेयरवेल का कार्यक्रम भी तय किया जा रहा है। फेयरवेल की जगह भी तय कर दी गयी है। ख्याल रखा जाएगा कि फेयरवेल कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।