Divine Teachings Shri Ram Katha Celebrates Life Lessons by Rishikesh Pandey भगवान राम आदर्श पुरुष थे: ऋषिकेश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDivine Teachings Shri Ram Katha Celebrates Life Lessons by Rishikesh Pandey

भगवान राम आदर्श पुरुष थे: ऋषिकेश

जंगल जाने के बाद भी भगवान श्रीराम खुश थे बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में रामकथा का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 30 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on
भगवान राम आदर्श पुरुष थे: ऋषिकेश

भागलपुर, वरीय संवाददाता कथावाचक ऋषिकेश पाण्डेय ने कहा कि भगवान राम आदर्श पुरुष थे। वो जंगल जाने के बाद भी खुश थे और अपने पिता के बारे में कहा कि मुझे अयोध्या का राजा नहीं बनाया बल्कि पूरे जंगल का राजा बनाया। उक्त बातें मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन रविवार को कही।

उन्होंने कहा कि भगवान राम प्ररेणास्त्रोत रहे हैं। जबकि रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि दशरथ के मरण के बाद अयोध्या का माहौल पीड़ादायक था। कुछ अच्छा हुआ तो लोग अपना श्रेय लेते हैं और जब कुछ गलत होता है तो भगवान को दोष देते हैं। कथावाचिका नीलम शास्त्री ने कहा कि परिवार में जो बच्चे और पति जो सुरक्षित हैं वो माताओं और बहनों की तपस्या का फल है। इसीलिए महिलाओं का हमेशा सम्मान करें। उत्तराखंड के चित्रकूट धाम से पधारे कन्नौज के पीठाधीश्वर अतुलेशानंद महाराज ने गंगा अवतरण की कथा सुनायी। इस मौके पर डॉ. आशा ओझा, लक्ष्मीकांत मंडल, प्रीति शेखर, श्रवण बाजोरिया, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, महेश राय, सचिव प्रमोद मिश्रा, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सुनील चटर्जी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।