Distribution of Appointment Letters for 4847 Special Teachers in Bihar विशिष्ट शिक्षकों को आज से बंटेगा पदस्थापना पत्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDistribution of Appointment Letters for 4847 Special Teachers in Bihar

विशिष्ट शिक्षकों को आज से बंटेगा पदस्थापना पत्र

एक से सात जनवरी 2025 के बीच वर्तमान पदस्थापना वाले स्कूलों में करना है योगदान

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on
विशिष्ट शिक्षकों को आज से बंटेगा पदस्थापना पत्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित पहले चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण जिले के 4847 विशिष्ट शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग की ओर से पदस्थापना पत्र वितरण किया जाएगा। इन विशिष्ट शिक्षकों को एक से सात जनवरी 2025 तक वर्तमान में पदस्थापित स्कूल में ही योगदान करना है। इसको लेकर जिला स्थापना शाखा से पदस्थापना पत्र प्रिंट कर प्रखंडों में भेज दिया गया है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि विशिष्ट शिक्षकों को एक से सात जनवरी तक वर्तमान पदस्थापन वाले स्कूलों में ही योगदान करना है। उन्होंने बताया कि विभागीय सर्वर स्लो रहने से योगदान पत्र निकालने में काफी परेशानी हुई है। पिछले दो दिनों से विभागीय डाटा ऑपरेटर पदस्थापना पत्र का प्रिंट निकाल रहे हैं। अब सभी प्रखंडों में अधिकांश पदस्थापना पत्र भेज दिया गया है। बीआरसी स्तर से सुविधा अनुसार इसे रविवार से ही बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि विशिष्ट शिक्षक एक से सात जनवरी के बीच अपने स्कूल में योगदान कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।